चमोली में हरेला पर्व उत्सव की तरह मनाया गया। इसके साथ ही पौधरोपण अभियान भी शुरू हो गया। पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट के सानिध्य और वन प्रभाग के तत्वावधान में गोपेश्वर केदारनाथ यात्रा के पुराने पैदल पथ के वन पंचायत क्षेत्र गोपेश्वर गांव, गैर पुल स्थित ईको पार्क में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गोपेश्वर गांव वन क्षेत्र में पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट , जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी सहित जिले तमाम वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व पर पौधरोपण किया।