कोटद्वार अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं के लिए 4 करोड़ 65 लाख अनुमोदित
पौड़ी में शनिवार को डीएम डा. आशीष चौहान ने चन्द्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली। जिसमें अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं के लिए वित्तीय साल 24-25 के लिए 4 करोड़ 65 लाख के बजट को भी अनुमोदित किया। बैठक में डीएम डॉ आशीष चौहान ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोटद्वार को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा। डीएम ने कहा कि अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही साफ सफाई की मॉनिटरिंग करें। कोटद्वार अस्पताल की एंबुलेंस के लिए बनाए जा रहे गैराज को भी ठीक बनाएं। बैठक में प्रमुख अधीक्षक कोटद्वार डॉ. विजयेश भारद्वाज, डिप्टी सीएमओ पौड़ी डॉ. रमेश कुंवर, सीटीओ गिरीश चंद्र, टीओ कोटद्वार भुवनेश्वर चंद्र, अस्पताल मैनेजर बलवीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।