Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Jun 2022 2:32 pm IST


PMGSY की डेडलाइन तय, अधर में लटक सकता है उत्तराखंड में 800 सड़कों का निर्माण


उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से सितंबर माह तक की डेडलाइन तय कर दी गई है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया है कि 30 सितंबर के बाद राज्य में नई सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि नहीं दी जाएगी. मात्र सड़कों के डामरीकरण और रखरखाव का बजट रिलीज किया जाएगा. ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर केंद्र सरकार सड़कों के निर्माण के लिए बजट रिलीज नहीं करती है तो प्रदेश सरकार पर सड़कों के निर्माण समेत संबंधित विभागीय खर्चे के लिए अतिरिक्त भार पड़ेगा. साथ ही कई सड़कों का पूरा कार्य भी अधर में लटक सकता है.