Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Jul 2022 9:30 am IST

मनोरंजन

मिस मार्वल एपिसोड 4 में दिखाया गया भारत-पाकिस्तान विभाजन, फैंस हुए भावुक


डिजनी प्लस की नई सिरीज मिस मार्वल ने 29 जून को अपना चौथा एपिसोड प्रसारित किया। शो में एक मुस्लिम कैरेक्टर के साथ मिस मार्वल दुनिया भर के साउथ एशियाई कम्यूनिटी के साथ इमोश्नल कनेक्ट बनाने में कामयाब रहीं। अब मिस मार्वल की चौथे एपिसोड ने कम्यूनिटी को मार्वल यूनिवर्स में नई सिरीज से संबंधित होने के लिए और वजह दे दी है। इसने आखिरकार बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर को एमसीयू में इंट्रोड्यूज किया लेकिन फैंस के पास खुश होने का एक और कारण था। कमला खान (इमान वेल्लानी) को अपनी दादी के साथ गहरी बातचीत में उसकी जड़ों और इंडिया-पार्टीशन पर चर्चा करते हुए दिखाया गया। जिसने फैंस की आंखों में आंसू ला दिए।

एपिसोड 4 में वलीद (फरहान) कमला खान को कराची ले गया, जहां उसने अपनी दादी के साथ दिल खोलकर बातें कीं। बातचीत के दौरान कमला की नानी ने कहा,'मेरा पासपोर्ट पाकिस्तानी है और मेरी जड़ें भारतीय हैं और बीच में एक सीमा है, जो खून और दर्द से बनी है। कुछ पुराने अंग्रेजों के विचार के आधार पर लोग अपनी पहचान का दावा कर रहे हैं।"  ट्विटर पर कई लोगों ने निर्देशक शरमीन ओबैद-चिनॉय और सिरीज की प्रमुख लेखिका बिशा के अली की संवेदनशीलता के साथ सीन को चित्रित करने के लिए प्रशंसा की।