बागेश्वर। उत्तरी कुमाऊं क्षेत्र के वन संरक्षक डॉ. कोको रोसे ने जिले के विभिन्न क्रू स्टेशन और नर्सरी का भ्रमण किया। उन्होंने वनाग्नि नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा भी की। अधिकारियों को जंगल जलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराने के निर्देश दिए।वन संरक्षक डॉ. रोसे ने नीलेश्वर, छतीना में बनाई गई नर्सरी और नक्षत्र वाटिका का भ्रमण किया और यहां लगाए गए पौधों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वाटिकाओं के माध्यम से पेड़-पौधों को बचाने के लिए चलाई गई मुहिम की सराहना की। उन्होंने बैजनाथ, धरमघर और कौसानी में क्रू स्टेशन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों से जंगलों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग लेने को कहा। वनों को आग के हवाले कर रहे अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और उनकी पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि नीलेश्वर और छतीना में वन विभाग की ओर से नर्सरी बनाकर पौधों को संरक्षित किया जा रहा है। नक्षत्र वाटिका में प्रत्येक राशि और नक्षत्र के अनुसार पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, वन दरोगा हयात सिंह, नितिन कुमार, गीता तिवारी, प्रियंका आदि मौजूद रहे।