जनपद पौड़ी के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्र संचालकों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आयुष्मान पखवाड़े के बहिष्कार की चेतावनी दी है। संचालकों ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर बने केंद्र जनता व सरकार के बीच सेतु का काम कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक माहौल के चलते केंद्र को ग्राम पंचायतों की ओर से मिलने वाली धनराशि अब तक नहीं मिली है। इससे केंद्र संचालक युवाओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने समस्याओं का समाधान 1 अगस्त से शुरू होने वाले आयुष्मान पखवाड़े के बहिष्कार की चेतावनी दी है।