हरिद्वार । शुक्रवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर के गुघाल रोड, त्रिमूर्ति नगर, तपोवन नगर, बाल्मीकि बस्ती, चोर गली, पंवाधोई की समस्याओं को लेकर गलियों में पैदल मार्च और जन जागरण अभियान चलाया। इस दौरान रानीपुर विधानसभा की जो समस्याएं चाहे वो टूटी हुई सड़के हो, चाहे अवैध शराब की समस्या हो, चाहे वो खाली प्लॉट पड़े हो जिनमें पानी भरने के कारण वह तालाब बन चुके हो जिससे बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया फैलने का खतरा मंडराता हो की समस्या और भी बहुत समस्या है जिन से स्थानीय लोग परेशान थे। वरुण बालियान ने इस दौरान कहा कि यदि 2022 में कांग्रेस की सरकार आई तो इन सब समस्याओं का निदान तुरंत किया जाएगा। जहां थोड़ी सी बरसात के बाद आम आदमी चल नहीं सकता लोग बरसात में घरों में कैद होकर रह जाते हैं कुछ गलियों के लोगों ने स्थानीय विधायक आदेश चौहान को चेतावनी भी दी है यदि विधायक आदेश चौहान उनकी गलियों में आए तो उन्हें गलियों में घुसने नहीं दिया जाएगा। वरुण बालियान ने कहा कि अब आगे तय किया गया है कि गली-गली और घर घर जाकर साडे 9 साल में जो स्थानीय विधायक की विफलता है लोगों को बताएंगे और लोगों को समझाएंगे की इस विधायक ने अपने करीब 10 साल तक के कार्यकाल में आपको ऐसी परिस्थिति में रहने को मजबूर किया। और 2022 में जनता उनके खिलाफ वोट कर उनको इस बात का सबक सिखाने का काम जनता करेगी।
इस दौरान पार्षद इसरार सलमानी, शहाबुद्दीन अंसारी, अंकित चौहान, बबलू मुला, भूपेंद्र वशिष्ठ, सोनू शर्मा, सद्दीक गढ़ा, सुनील कुमार, शौकत चीचू, मोहित चौधरी, अंकित चौधरी, अमित कुमार, अमन अंसारी, प्रवेश कुमार, प्रदीप वत्स, पराग मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।