Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 11:40 am IST


दो डॉक्टर समेत 51 लोग कोरोना संक्रमित मिले


उधमसिंह नगर-जिले में सोमवार को 1871 सैंपलों में से 51 लोगों की कोरोना पॉजिटिव आई। जिला अस्पताल में कार्यरत दो विशेषज्ञ डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों डॉक्टर परिवार के साथ होली मनाकर यूपी से लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है।जिले में बाहरी राज्यों से लोगों की आवाजाही बढ़ने से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सोमवार को 51 लोग संक्रमित मिले। जिला अस्पताल में तैनात एक विशेषज्ञ डॉक्टर, उनकी पत्नी और पुत्र पॉजिटिव पाए गए हैं।