Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Oct 2022 11:00 pm IST


क्या ? पैसे देकर जिंदा दफन हो रहे लोग


एक कंपनी ने अजीबोगरीब थेरेपी की शुरुआत की है. इस थेरेपी के तहत शख्‍स को जमीन के अंदर जिंदा दफन होना पड़ता है. थेरपी के लिए 47 लाख रुपए चार्ज किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस थेरेपी से एंजाइटी से जूझ रहे लोगों को निजात मिल रही है.'डेलीस्‍टार' के मुताबिक कंपनी इस अनोखी थेरेपी का ऑनलाइन वर्जन भी उपलब्‍ध करवा रही है. इसके तहत इच्‍छुक लोगों को 12 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. इसमें थेरेपी लेने वाले शख्‍स को उपयुक्त संगीत सुनने का मौका मिलता है, मोमबत्तियां जलाई जाती हैं और उसे वसीयत लिखने का मौका भी मिलता है. यह थेरेपी रूस में शुरू की गई है.