कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा सीएम पद से हटाए जाने के बाद अपनी छवि बचाए रखने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं । खबरों की माने तो कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा इन दिनों कर्नाटक का दौरा करने की योजना बना रहे हैं । गौर करने वाली बात यह है कि येदियुरप्पा के इस फैसले से बीजेपी सतर्क हो गई है । बीजेपी को इस बात की चिंता सताने लगी है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा इस समय नेतृत्व बनाने की कोशिश कर रहे हैं।