देहरादून। पांच माह से लंबित वेतन के भुगतान और बर्खास्त कर्मचारी नेता संदीप कुमार को बहाल करने की मांग पर देहरादून मंडल के समस्त डिपो में रोडवेज बसें संचालित नहीं हो रही। कर्मचारी यूनियन ने अपने आंदोलन को और गति देते हुए बुधवार 13 जनवरी से पूरे सूबे में बेमियादी हड़ताल का एलान कर दिया है। आंदोलनकारी कर्मचारी जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार और श्रीनगर डिपो में लंबी दूरी के सभी मार्गों की करीब 75 फीसद बसों का संचालन नहीं हुआ। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन द्वारा 19 जनवरी से प्रदेश में बेमियादी हड़ताल का नोटिस पूर्व में दिया गया था, मगर दून मंडल की हड़ताल को देख यूनियन ने अब यह हड़ताल 13 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है। अब यूनियन की ओर से वेतन की मांग के साथ ही ग्रामीण डिपो के बर्खास्त शाखा मंत्री संदीप कुमार को फिर से बहाल करने और बर्खास्ती का आदेश करने वाले प्रभारी एजीएम रामलाल पैन्यूली के निलंबन की मांग भी की जा रही।