Read in App


• Thu, 27 May 2021 5:35 pm IST


किम कार्दशियन ने पहने ॐ इयररिंग्स तो लोगों ने जताई आपत्ति


हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। उन्होंने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वे कानों में ॐ डिज़ाइन की इयररिंग्स पहने नज़र आयी। इसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूज़र्स का कहना है कि किम कार्दशियन ने जो इयररिंग्स पहनें हैं वह एक कल्चरल सिंबल है, जिसे एक्सेसरी के तौर पर नहीं पहना जा सकता है। एक यूज़र ने इसे शर्मनाक भी बताया है।