कल रात दिल्ली के आरकेपुरम में अफरातफरी मच गई. रात करीब नौ बजे इलाके के लोगों को अचानक आंख में जलन और सांस में दिक्कत की शिकायत होने लगी. खबर फैली की कुछ लोग बेहोश हो गए हैं. आनन-फानन में दिल्ली पुलिस, दिल्ली आपदा मोचन दल और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. हालांकि किसी तरह की गैस लीक का कोई सबूत नहीं मिला. रात करीब नौ बजे का वक्त था. दिल्ली के आर के पुरम के एकता विहार मे अफरातफरी का मंजर था. सोने की तैयारी करने की जगह लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर थे.