उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यालय ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत 55 वर्ष से अधिक, गर्भवती महिला पुलिसकर्मी या जिनकी संतान एक वर्ष से कम हो को कोविड ड्यूटी से मुक्त किया गया है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अब तक दूसरी लहर में भी 2000 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। कुछ पुलिसकर्मियों के परिवार भी संक्रमित हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया है।