चमोली-खंसर घाटी के 19 ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। यहां हाईटेंशन लाइन से तार जोड़कर रामगंगा नदी में मछलियां मारने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। ऊर्जा निगम ने इस मामले में गैरसैंण थाने में शिकायत दी है। पूर्व प्रधान मालकोट बलबीर सिंह कठैत का कहना है कि खंसर घाटी में लम्बे समय से विद्युत वितरण में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। जिला पंचायत सदस्य कुशरानी वार्ड अवतार सिंह पुडीर ने आरोप लगाया कि रामगंगा नदी में एचटी लाईन से करंट डाल कर अवैध रूप से मछली मारने का काम कर रहे हैं, जिससे दिन में बार-बार बिजली गुल हो रही है। वन विभाग और ऊर्जा निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।