Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 3:34 pm IST


काशीपुर : गुलदार की धमक से ग्रामीण भयभीत


काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज में खेतों में गुलदार आ गया. पिछले 4 दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान लाठी डंडे लेकर एक गुलदार को खेतों से भगा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों की शिकायत है कि आए दिन गुलदार ग्रामीण एरिया में दिखते रहते हैं.अधिकतर समय गुलदार के देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. उनका कहना है कि गुलदार के दिखाई देने की शिकायत कई बार वन विभाग से की गई. लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. कई बार गुलदार के द्वारा व्यक्तियों पर भी हमले किये जा चुके हैं. शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. ग्रामीणों की वन विभाग से मांग है कि वन्य जीवों को निचले तराई क्षेत्रों में आने से रोका जाए.वहीं वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर ललित आर्य ने बताया कि बूढ़ा फार्म से गुलदार दिखाई देने की शिकायत मिली थी. जिसके लिये टीम को भेजा गया था. मौके पर गुलदार के पद चिन्ह भी मिले हैं. इसके बाद गश्ती दलों को बढ़ा दिया गया है. लोगों को समय से पशुओं को अंदर बांधने ओर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. अगर आगे भी गुलदार दिखाई देता है तो कैमरा ट्रैप लगाया जाएगा. उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा.