मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट में रचनात्मक महिला मंच का पांचवां द्विवार्षिक चुनाव विकासखंड सभागार में किया गया। इस दौरान सुनीता देवी मंच की अध्यक्ष और बीना देवी सचिव चुनी गईं।रविवार को हुए चुनाव में धना बडोला को कोषाध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष निर्मला देवी को मंच का संरक्षक चुना गया। इससे पूर्व श्रमयोग के क्लस्टर इंचार्ज राकेश उपाध्याय ने रचनात्मक महिला मंच के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं ने यहां की समस्याओं को हर मंच पर प्रमुखता से उठाया है। उनकी हर कार्यक्रम में सहभागिता रहती है। इस दौरान श्रमयोग के अध्यक्ष अजय कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, विजय ध्यानी, शंकर दत्त, विक्रम नेगी, राकेश उपाध्याय, दिव्या, अनीता, रेनुका, उमा सहित कई लोग मौजूद रहे।