Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 2:31 pm IST


श्री गुरु राम राय विवि के पहले दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, सीएम धामी भी हुए शामिल


श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह भव्य तरीके से मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे. जिनके द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को पीएचडी, स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी होने पर डिग्री प्रदान की गई. साथ ही मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.पांच हजार से अधिक छात्रों को प्रदान की गई डिग्रियां: मंगलवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में पिछले पांच सालों में पास आउट हुए तकरीबन 5 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के इस पहले दीक्षांत समारोह में 34 छात्रों को पीएचडी, 164 छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट और 64 छात्रों को अंडर ग्रेजुएशन, गोल्ड मेडलिस्ट को मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया