दोस्तों के बीच ज्यादा शराब पीने की शर्त लगाना एक आदिवासी युवक को महंगा पड़ गया. मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है जहां एक युवक ने दोस्तों से शर्त लगाई की कौन ज्यादा शराब पी सकता है. इस दौरान उसने 10 गिलास देशी शराब पीने का चैलेंज दिया. वहीं एक युवक ने चैलेंज स्वीकार किया और वह एक के एक 10 गिलास शराब गटक गया फिर हुआ ये कि शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फ़िलहाल युवक अस्पताल में है।