टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। सीएम धामी ने सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तीकरण एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है।बीते 10 सालों में जनता की अपेक्षा पर भाजपा सरकार खरी उतरी है। नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता सहित अन्य कई जनउपयोगी कानून सहित सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, रोजगार तमाम क्षेत्र में केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने चौमुखी विकास किया है।