Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 13 Mar 2022 7:00 am IST


उत्तराखंड में घर बनाना महंगा,सरिया-सीमेंट के दामों में उछाल;जानें नए रेट


सरिया-सीमेंट के दाम बढ़ने से लोगों ने भवन निर्माण कार्य रोक दिए हैं। बीते 15 दिनों से हार्डवेयर, पेंट समेत ईंट के दाम हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अच्छे ब्रांड के सरिया के दाम 20 से 25 हजार रुपये प्रति टन बढ़ गए हैं। इसके अलावा 5.40 रुपये वाली ईंट का भाव भी 6 रुपये से ऊपर पहुंच गया है।  पिछले 15 दिन में सरिया का रेट करीब 25 फीसदी तक बढ़ चुका है। सरिया के हर ब्रांड में लगातार इजाफा हो रहा है। 62 हजार रुपये टन वाली सरिया के रेट 83 से 84 हजार रुपये टन तक पहुंच गए हैं। यही कारण है कि महंगाई ने हल्द्वानी में मकान बनाने के सपनों पर प्रहार किया है।

इसके लिए भी व्यवसायी रूस और यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि युद्ध के कारण कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे महंगाई बढ़ रही है। मकान बनवाने वालों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। यही वजह है कि बढ़त महंगाई को देखते हुए निर्माण कार्य करा रहे हाथ पीछे खींच रहे हैं।