अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में बिजी है। वहीं अब उन्हें 'सेल्फी किंग' भी कहा जा सकता है, क्योंकि एक्टर ने हाल ही में सिर्फ तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी क्लिक कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। बुधवार को अक्षय कुमार ने मुंबई में अपनी फिल्म 'सेल्फी' के प्रोमोशन के दौरान तीन मिनट में सबसे अधिक 'सेल्फी' लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस दौरान एक्टर ऑरेंज जंपसूट में नजर आये। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक्टर 'सेल्फी' ले रहे हैं। उनके फैंस एक के बाद एक उनके पास स्टेज पर आकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। बुधवार को अक्षय ने फिल्म प्रमोशन के लिए वही जंपसूट पहना था, जो उन्होंने 2020 में द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म लक्ष्मी के प्रमोशन के दौरान पहना था।