DevBhoomi Insider Desk • Sun, 17 Oct 2021 9:08 am IST
दून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश, जगह-जगह जलभराव
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। दून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। रुड़की में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम ने करवट बदली। साथ ही ओलावृष्टि और अंधड़ के आसार हैं, जबकि चोटियों पर हल्के हिमपात की भी संभावना है।