Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 6:00 am IST

नेशनल

71 हजार युवाओं की नौकरी पक्की, पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौपेंगे नियुक्ति पत्र


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 22 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। 

गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने जून में केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था। वहीं दीपावली पर रोजगार मेले में देशभर से चयनित युवाओं को नियुक्त पत्र भी बांटे गए थे। इनमें समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी की नियुक्तियों के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, रेलवे एमटीएस जैसे पद शामिल थे।

वहीं रोजगार मेले में विभिन्न प्रांतों में पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अनेक मंत्रियों ने भी पीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर आस-पास के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा, अनुराग ठाकुर चंडीगढ़, पीयूष गोयल महाराष्ट्र और मनसुख मांडविया गुजरात से रोजगार मेले में शामिल हुए थे।