अल्मोड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-कोसी-रानीखेत में कई स्थानों डामर उखड़ने से गड्ढ़े बन गए हैं। कुछ स्थानों पर पिलर ध्वस्त हो चुके हैं। गड्ढ़े भरी सड़क से यात्रा के दौरान वाहन हिचकोला लेता है। गड्ढ़ों में रपटकर कई दोपहिया लोग चोटिल हो चुके हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
अल्मोड़ा-कोसी-रानीखेत कहने को तो राष्ट्रीय राजमार्ग है लेकिन इसके हाल बेहाल हैं। पांडेखोला, स्यालीधार, देवली, सुनौला, पड्यूला, रैलाकोट, मटेला, पसेड़, हवालबाग, ज्योली, पाखुड़ा, बिमौला, खूंट, धामस, ज्योली, कनेली, कठपुड़िया, मजखाली, द्वारसों, कटारमल आदि स्थानों के लोग यात्रा करते हैं। सड़क में कई स्थानों पर डामर उखड़ने से गड्ढ़े बन गए हैं। इन गड्ढ़ों में बारिश में पानी भर जाता है। अधिक बारिश होने पर सड़क में कई स्थानों पर तालाब बन जाता है। अब तक इन गड्ढ़ों में रपटकर कई दोपहिया चालक चोटिल हो चुके हैं। हालिया बारिश से कुछ स्थानों पर सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क में कई जगह पिलर भी ध्वस्त हो गए हैं।