Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 6:00 pm IST


सोलर सिस्टम, पवन ऊर्जा पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए


टिहरी-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विषय की विभागीय परिषद की ओर से आयोजित चार्ट और वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। पर्यावरण, कोविड-19 व वायुमंडल की थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सोलर सिस्टम, ज्वालामुखी, पवन ऊर्जा पर शानदार मॉडलों का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रेनू नेगी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होता है। इस मौके पर भूगोल विभागाध्यक्ष डा.अरुणा पी सूत्राधार, डा. जयेंद्र सजवाण, डा. अरविंद पैन्यूली, डा. संदीप बहुगुणा, डा. आरती खंडूरी, डा. ममता रावत, डा. अरविंद रावत, डा. भारती जयसवाल, गौरव परमार, अरुण आदि मौजूद थे।