चम्पावत: आरसेटी की ओर से चलाए जा रहे दस दिनी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने लाभार्थियों से प्रशिक्षण में मिली जानकारी से स्वरोजगार करने अपनाने की अपील की। सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार दिए गए। पाटी ब्लॉक के मैरोली में दस दिनी अचार, पापड़ और मसाला निर्माण प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को बैंकिंग, ऋण ,जमा, नेट बैंकिंग, साइबर क्राइम, सुरक्षा बीमा योजना आदि की जानकारी दी गई। साथ ही फूड प्रोसेसिंग से मिल सकने वाले रोजगार के बारे में भी बताया गया। आरसेटी के फेकल्टी विजय लडवाल और राजेश पंत ने वीडियो और खेलों के जरिए जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर पंकज तिवारी ने अचार, जैम, अदरक कैंडी, पापड़ और विभिन्न प्रकार की मसाले बनाने की जानकारी दी। अंतिम मूल्यांकन में संजना लडवाल, तुलसी गहतोड़ी और मीना देवी पहले तीन स्थान पर रहीं। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।