Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Dec 2021 8:00 am IST


उत्‍तरकाशी के केदारकांठा ट्रैक पर राजस्‍थान के पर्यटक की मौत


पुरोला के केदारकांठा की ट्रैकिंग पर गए एक पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। पर्यटक बीकानेर राजस्थान का निवासी है। गोविंद वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय नेशनल पार्क के उप निदेशक डीपी बलूनी ने बताया कि हाईकर्स ट्रैकिंग कंपनी के जरिये 14 पर्यटकों का दल 28 दिसंबर को सांकरी से केदारकांठा के लिए गया था। केदारकांठा से वापस लौटते समय दल में शामिल 38 वर्षीय आशीष मौर्य पुत्र बद्री प्रसाद मौर्य निवासी मयूर विहार कालोनी जयपुर रोड बीकानेर राजस्थान की जूड़ाताल के निकट मौत हो गई है। गुरुवार दोपहर दो बजे घटना की सूचना मिलते ही सांकरी से पार्क की टीम जूड़ाताल के लिए भेजी गई। जो देर रात तक वापस लौट आएगी। पर्यटक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा।