चमोली-राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ में मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी है। अभिभावक शिक्षक संघ और विद्यालय प्रबंधन समिति ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।
अभिभावक संघ ने कहा कि स्कूल में 16 कमरों का छात्रावास है, लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चे किराए के घर में रहते हैं। निर्णय लिया गया कि जरूरतमंदों को यह कमरे आवंटित किए जाएंगे। कहा कि बीते सत्र में यहां पर 10वीं में 23 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिसमें से 15 प्रथम श्रेणी से थे, लेकिन यहां 11वीं में प्रवेश नहीं मिलने से वह अन्यत्र जाने को विवश हो गए। हाईस्कूल में गणित और विज्ञान में एक ही शिक्षक है। अभिभावक संघ ने दोनों विषयों में अलग-अलग शिक्षक तैनात करने, साफ-सफाई के लिए चतुर्थ कर्मी की नियुक्ति करने, छठी कक्षा में प्रवेश समय से करने की मांग की। कहा कि नए शिक्षण सत्र के शुरू होने तक यदि इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में बख्तावर सिंह रावत, गोदांबरी, धर्म सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह, प्रेम सिंह, बसंती देवी, जगत सिंह, पवन देवी, बनीता देवी, अंजू देवी, हेमलता देवी, संगीता देवी, आशा देवी, कमलादेवी, पार्वती देवी शामिल थे।