मैं जेंडर के नज़रिए से नहीं सोचता: महिलाओं का रोल करने को लेकर सुनील ग्रोवर
अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने महिला का किरदार निभाने को लेकर कहा है, "जब भी मैं महिला का रोल करता हूं तो उसे जेंडर के नज़रिए से नहीं देखता। मुझे लगता है कि यह एक शख्स है, एक किरदार है...जो एक महिला है।" उन्होंने कहा, "अगर मैं इसके महिला वाले पहलू को देखूंगा तो...उसे परफॉर्म करने का मज़ा नहीं ले पाऊंगा।"