Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 6:07 pm IST

खेल

जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाई आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग के शीर्ष बल्लेबाजों में जगह


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग (ICC women’s T20I rankings) के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में जगह बना ली है। वहीं, CWG चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने बल्लेबाजों की लिस्ट में फिर से नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। बैटिंग लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की चार और भारत की तीन प्लेयर्स टॉप-10 में मौजूद है।आईसीसी की ओर से मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, रोड्रिग्स सात पायदान ऊपर उठकर 630 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर आ गई हैं। उन्होंने बर्मिंघम 2022 में भारत के लिए 146 रन बनाए, जिसकी बदौलत वह अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में जगह बना पाई हैं। स्मृति मंधाना (चौथा पायदान) और शेफाली वर्मा (छठा पायदान) पहले से ही टी20 बल्लेबाजों के शीर्ष 10 में कायम हैं।वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हमवतन मेग लेनिंग को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गई है। मूनी ने राष्ट्रमंडल खेल के फाइनल में भारत के खिलाफ 41 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 70 रन और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 36 रन का योगदान भी दिया था, जिसने उन्हें 743 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंचा दिया है।