Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 9:59 am IST


मेट/बेलदार कर्मचारी संघ की रैली कल


आउट सोर्सिंग मेट/बेलदार कर्मचारी संघ लोनिवि ने कोरोनाकाल में हटाए गए 71 कर्मचारियों की पुन: बहाली सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर 17 जुलाई को रैली का निर्णय लिया है। आउट सोर्सिंग मेट/बेलदार कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुरजी देवी व महामंत्री हरीश निरंकारी का कहना है कि वर्षों वे लोनिवि में मेट/बेलदार के पद पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन शासन व विभाग द्वारा उनका शोषण कर हकों से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने मेट/बेलदार को ईपीएफ व ईएसआई कार्ड की सुविधा देने के साथ ही प्राइवेट ठेकेदारी को बंद करने, विभागीय नियमों के तहत कर्मियों को पूर्ण मजदूरी भुगतान सहित अन्य लाभ देने की मांग की है। इस मौके पर प्रेम लाल, राजेश मिश्रा, रमेश कुमार, आशा देवी, सरस्वती देवी, कादंबरी देवी, सुनील सिंह, नीमा देवी, विमला देवी, शांति लाल, अनील बुटोला, राजेश भट्ट आदि थे।