देहरादून: उत्तराखंड में चढ़ता पारा आमजन की परीक्षा ले रहा है। भीषण गर्मी से जन जीवन प्रभावित होने लगा है। जंगलों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं तो वहीं ग्लेशियरों के पिघलने का सिलसिला भी तेज हो गया है। मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप पसीने छुटा रही है। हालांकि, शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें और ओलावृष्टि से गर्मी से फौरी राहत मिली है।
13 और 14 अप्रैल को हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार से अगले तीन दिन पारे में अत्यधिक इजाफा होने को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, 13 और 14 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश राहत बनकर बरस सकती है।
प्रदेश में लंबे समय से मौसम शुष्क है और पारा लगातार चढ़ रहा है। मार्च सूखा बीतने के बाद अप्रैल में भी बारिश का इंतजार बरकरार है। अधिकतम पारे में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक उछाल के चलते दिन में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि, कुछ दिनों में मौसम कुछ राहत दे सकता है।