देहरादून। राजभवन में आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शिनी में 150 से अधिक स्टाॅल लगे थे। इन सभी स्टाॅलों की अपनी-अपनी खासियत और खूबियां थी, जो देखने को मिला। इन स्टाॅलों पर ग्राहकों की भी काफी भीड़ रही। लोग अपने पसंद के सामानों की खरीदारी करते हुए दिखे। इस प्रदर्शिनी में कई ऐसे स्टाॅल भी लगे थे जो लोगों को सिर्फ और सिर्फ जागरूक करने का काम किया गया था। पुष्प प्रदर्शिनी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ चढ़कर युवाओं ने प्रतिभाग किया।