हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव सांदल कलां में बीती देर रात समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में घुसकर कुछ युवकों ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि, इस हमले में नौ लोग घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक, युवकों ने लाठी-डंडों से हमला किया है। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीणों के जमा होने पर हमलावर धमकी देकर भाग निकले। इसके बाद घायलों को देर रात नागरिक अस्पताल, सोनीपत में भर्ती कराया गया।
इधर, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।