देहरादून। लूट सके तो लूट लो। जी हां। आज की वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे। दरअसल, गढ़ी कैंट के शहीद दुर्गा मल्ल पार्क में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां मुख्यमंत्री से लेकर विधायक गणेश जोशी और कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन समेत काफी संख्या में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम समापन के बाद लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के साथ ही खासकर महिलाएं जलपान ग्रहण करने के लिए टूट पड़ी। खाने का पैकेट छीना झपटी तक कि नौबत आ गयी। भीड़ देखकर एक बार के लिए ऐसा लगा कि उत्तराखंड में कोरोना जैसी कोई बीमारी है ही नहीं। वरना लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ख्याल रखते।