Read in App


• Sat, 13 Mar 2021 9:07 am IST


मंदाकिनी नदी पर मई में पूरा हो जाएगा स्टील गार्डर पुल


रुद्रप्रयाग-गरूड़चट्टी इस यात्राकाल में गुलजार हो जाएगी। केदारनाथ में मंदाकिनी नदी पर निर्माणाधीन 60 मीटर स्पान पुल मई तक बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही रामबाड़ा से गरूड़चट्टी तक तीन किमी नया रास्ता भी बनाया जाएगा। डीडीएमए ने कार्य शुरू करने की योजना तैयार कर दी है।