केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गुजरात भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि, बैठक में एक बार फिर गुजरात फतह की रणनीति बनाई जाएगी। जाहिर है, भाजपा बीते करीब 22 साल से गुजरात की सत्ता पर राज कर रही है, और एक बार फिर वह राज्य में फतह की तैयारी में है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं जहां वो शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
इससे पहले बीती देर रात अमित शाह के आवास पर गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात सीएम के साथ अहम बैठक हुई। गुजरात विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
बताया जा रहा है, भाजपा सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और सीईसी और राज्य इकाई के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में होगी। यह बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित है।