आज भी कम हुए कोरोना के मामले, 2903 संक्रमित, 64 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार कम होते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में 2903 संक्रमित केस आये हैं। वहीँ कोरोना से 64 मौतें हुई। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आयी है। अब 57929 एक्टिव केस हैं। वहीँ संक्रमण दर बढ़ी है जो अब 6.94 प्रतिशत है। राजधानी देहरादून में 610 संक्रमित केस आये हैं।