Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 8:37 am IST

अपराध

यात्रियों से ठगी करने पर तीन आरोपी गिरफ्तार


हरिद्वार।  रेलवे स्टेशन कैंपस में घूमकर यात्रियों से ट्रेन का टिकट बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के अनुसार 29 सितंबर को यात्री मनीष पुत्र उमाशंकर निवासी गांव सम्साबाद जिला आजमगढ यूपी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि रेलवे स्टेशन कैंपस में उसे दो युवक मिले थे। जिन्होंने उसका टिकट का दावा करते हुए उसका एटीएम कार्ड ले लिया था। फिर वह मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे। कुछ दिन बाद उसके अकाउंट से 25 हजार की नकदी निकाल ली गई थी। बताया कि यात्री के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर मनसा देवी अपर रोड मार्ग से तीन आरोपी दबोच लिए। पूछताछ में सामने आया कि वह यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर टिकट बनवाने के नाम पर रकम ऐंठकर फरार हो जाते थे। आरोपियों की पहचान मनद्र पुत्र जगन्नाथ, रंजीत पुत्र रुपलाल महतो एवं चंदन पुत्र नंदकिशोर निवासीगण मदारीपुर कर्ण रामपुरहरि थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।