Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Sep 2023 11:38 am IST


उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, 800 के पार पहुंचा आंकड़ा


उत्तराखंड में डेंगू के सबसे अधिक 506 मरीज देहरादून में सामने आए हैं। हरिद्वार में 125, पौड़ी में 68 और यूएसनगर में 11 मरीज सामने आए हैं। इस सीजन में 4 सितंबर तक 838 मरीज सामने आ चुके हैं। देहरादून में 4 मरीजों की डेंगू से मौत भी हुई है। मरीज लगातार सामने आ रहे हैं।उत्तराखंड में अभी तक कुल 838 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इस समय 131 एक्टिव मरीज हैं और 703 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कुल दो हजार बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसमें से इस समय 1200 के करीब बेड फुल चल रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट अस्पताल संदिग्ध मरीजों को भी भर्ती कर रहे हैं । इसलिए 1200 के करीब बेड फुल हैं। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अभी 131 ही है। राज्य में डेंगू से अभी आधिकारिक रूप से चार मरीजों की मौत हुई है।