DevBhoomi Insider Desk • Thu, 28 Oct 2021 1:13 pm IST
विकासनगर में HRTC की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, यात्री सुरक्षित
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस मेन पट्टा टूटने से अचानक सड़क पर पलट गई. दुर्घटना के वक्त बस में महिलाएं, बच्चों सहित 35-40 यात्री सवार थे. बस हरिद्वार से शिमला की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना में चालक सहित दो लोगों को हल्की चोट आई है, जिनको पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.