जोशीमठ के रविग्राम में स्टेडियम के निर्माण के लिए शासन ने 15 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। यह भूमि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग को हस्तांतरित होगी। सचिव एसए मुरुगेशन ने काम शुरू करने के लिए डीएम चमोली को पत्र भेजा है। रविग्राम में खेल मैदान की मांग लंबे समय से हो रही थी। 2016 में मुख्यमंत्री ने स्टेडियम बनाने के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत कराने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में इस भूमि को हेलीपैड के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया। इसके विरोध में लोगों ने आंदोलन भी किया। शासन ने हाल ही में इस भूमि को नागरिक उड्डयन विभाग से खेल विभाग को हस्तांतरित करने की एनओसी जारी की थी। अब शासन ने 15 लाख रुपये जारी करते हुए डीएम चमोली को इस भूमि को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के नाम ट्रांसफर करने और निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा है। रैली स्थगित शासन की ओर से भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जोशीमठ में पैनखंडा युवा संघर्ष समिति ने 10 सितंबर को होने वाली महारैली स्थगित कर दी है। समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी ने बताया कि अब हर दिन होने वाला प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है। लेकिन भूमि हस्तांतरित होने तक धरना जारी रहेगा।