पौड़ी: जल शक्ति अभियान कैच द रैन के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार की केंद्रीय टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों में निरीक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को जिले के चिह्नीकरण तालाबों में हो रहे कार्यों की तैयारी की पूरी जानकारी व निरीक्षण दिवस पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि भारत सराकर की केंद्रीय टीम द्वारा 14 से 18 जून तक विभिन्न ब्लाकों में कैच द रैन तालाबों का निरीक्षण करेगी। कहा कि भारत सरकार द्वारा निरीक्षण टीम में निदेशक अरुण कुमार केंद्रीय अधिकारी, वैज्ञानिक डा. अश्वनि रानाडे को तकनीकि अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां पूरी कर भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यस्थल पर समय से आने के निर्देश दिए हैं। कहा कि संबंधित विभागों द्वारा निर्मित जल संरचानाओं का निरीक्षण व चिह्नित कार्यों का उद्घाटन व पौधरोपण भी किया जाना है।