चंपावत। अमोड़ी महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को मेरी मोटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्थानों से देश के वीर शहीदों के सम्मान के लिए मिट्टी और चावल एकत्र किए। डॉ. दिनेश कुमार ने पंच प्रण की शपथ दिलाई। प्राचार्य अजिता दीक्षित ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अमृत कलश यात्रा निकाली। वहां सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी पुष्पा, अतुल कुमार, संजय कुमार, मंजू, किरण, रश्मि, निर्मला, पूजा, हरीश जोशी, प्रमोद कुमार, रेखा बिष्ट आदि मौजूद रहे।