Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Feb 2022 12:05 pm IST

नेशनल

पीएम बोले.. कांग्रेस को 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बेहद तीखे वार किए. पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी मुझे विचार आता है उनके बयानों से, उनके कार्यक्रमों से, जिस प्रकार से आप बोलते हैं, जिस प्रकार से आप मुद्दों को जोड़ते हैं तो ऐसा लगता है कि आपने मन बना लिया है कि आपको 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है. आपने तय कर लिया 100 साल तक नही आना, तो मैंने भी कर लिया है.