Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 1:24 pm IST


चारधाम यात्रा : मरने वालों की संख्या पहुंची 70


रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा पर रोजाना तीर्थयात्री की मौत की खबर सामने आ रही है।  आंकड़ों की बात करे त अब तक मरने वालों की संख्या 70 पहुंच गई है। ताजा मामला बुधवार का है जहां देर शाम 54 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार चौहान निवासी भड मौहल्ला आकोला चितौडगढ राजस्थान की बेस कैंप केदारनाथ में अचानक तबियत खराब हुई। जिसके बाद परिजन उपचार के चिकित्सालय ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 65 वर्षीय पटेल रमेश भाई निवासी 35 सुखसागर बंगला नियर मनोहर विला नरूला अहमदाबाद गुजरात की सीतापुर होटल में अचानक तबियत खराब हुई। जिसके बाद परिजन उसे एमआरपी सोनप्रयाग ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा 67 वर्ष बाबूराम गुप्ता की फाटा में मौत हुई है।