Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 8:25 am IST


आशीष की शानदार बल्लेबाजी से उत्तराखंड को मिली जीत


बंगलूरू में खेले जा रहे नागेश ट्रॉफी के तीसरे संस्करण के दूसरे मुकाबले में आशीष सिंह नेगी  की शानदार बल्लेबाजी से उत्तराखंड की टीम ने बिहार को 138 रनों से हरा दिया है। शानदार बल्लेबाजी के लिए आशीष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम और बिहार की टीम के बीच खेला गया है ।

उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । निर्धारित 20 ओवर में उत्तराखंड की टीम ने 238 रन बनाए थे । टीम के लिए आशीष सिंह नेगी ने 109, गंभीर सिंह चौहान 67 और दीपक रावत  ने 19 रन बनाए।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की पूरी टीम 15 ओवर में 100 रन ही बना पाई। उत्तराखंड टीम के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि टीम के आशीष ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके लिए टीम को बधाई भी दी गई।