बागेश्वर। सड़क और पुल की मांग के लिए मंडलसेरावासियों का आंदोलन जारी है। लोगों ने बारिश में छाता ओढ़कर सरकार और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। वार्ड निवासियों ने जल्द आंतरिक सड़क और मोटर पुल का निर्माण शुरू नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। लगातार बारिश होने से आंदोलन स्थल पर पानी भर गया था। इसके बावजूद लोग आंदोलन पर डटे रहे। सरकार और लोनिवि वार्ड के लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। सड़क और पुल की सर्वे के बाद शिलान्यास कर दिया गया, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हुआ। इस मौके पर प्रताप सिंह भंडारी, कैलाश जोशी, चामू देवली, गणेश सिंह रौतेला, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे