Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Sep 2022 5:53 pm IST


भटवाड़ी की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू


उत्तरकाशी : विकासखंड भटवाड़ी की तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गई। राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका बाड़ाहाट के सभासद महावीर सिंह चौहान ने किया।गुरुवार को अंडर 17 वॉलीबॉल बालिका वर्ग के पहले मुकाबले में राउमावि कल्याणी की टीम विजेता रही। जबकि अंडर 19 बालिका वर्ग में वॉलीबॉल मैच राइंका भंकोली ने जीता। अंडर 19 बालक वर्ग वॉलीबॉल में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में भटवाड़ी विकासखंड के 22 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला खेल समन्वयक उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि कोविड-19 के कारण तीन साल बाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह है।